चतरा
सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला ओपी के चौपे गांव निवासी कामख्या साहू के घर में अर्ध रात्रि को अज्ञात उपद्रवियों ने घर में आग लगा दिया। आग लगने से घर में रखा सारा समान जल कर खाक हो गया है। हालांकि रात्रि को हीं परिवार सदस्यों तथा ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश किया किंतु आग पर काबू नहीं पा सका और धू धू कर घर जल कर राख हो गया है। भुक्तभोगी कामख्या साहू ने बताया कि रात्रि को हम सभी परिवार सोए हुए थे कि इसी बीच किसी अज्ञात उपद्रवियों ने आग लगा दिया। आग लगने से किसी तरह हम लोग घर से बाहर जान बचा कर निकले और आग को बुझाने की कोशिश किया किंतु कोशिश बेकार हो गया। तब तक जल कर राख हो गया है। अब हमारे बीच खाने से लेकर अन्य जरूरत की समानों में परेशानी बढ़ गई है। जिसे लेकर उनके द्वारा शिला ओपी में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग किया गया है।
- NIHAL SAH