चतरा
हंटरगंज थाना क्षेत्र लेंजवा पंचायत अंतर्गत अकौना गांव में रविवार की देर रात्रि जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए जलमीनार की स्टार्टर को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ करते हुए चंपत हो गए। जानकारी के अनुसार लेंजवा पंचायत के अकौना गांव के यादव टोला में अखलेश यादव के घर की समीप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा वित्तीय 2022-2023 में लगाया गया था जिससे गांव में लगभग 20 घरों में पानी की सप्लाई की जा रही थी। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों के द्वारा देखा गया कि उनके घरों की पानी आपूर्ति ठप हो गई है, तो ग्रामीण अखिलेश यादव अपने जलमीनार पास पहुंचा तो देखा कि जलमीनार में लगे स्टार्टर गायब है। ग्रामीणों के अनुसार जलमीनार से कई परिवारों को लाभ मिल रहा था। स्टार्टर चोरी हो जाने के बाद से लोगों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत हंटरगंज पुलिस को दी है। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जल्द से जल्द स्टार्टर लगाने की मांग की है। फिलहाल हंटरगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, पुलिस के द्वारा शीघ्र ही सभी चोर को गिरफ्तार कर लेने की बात कही गई है।
- NIHAL SAH