राँची मे ताबड़तोड़ फायरिंग… कोयला कारोबारी घायल

राँची। झारखण्ड की राजधानी राँची में दिनदहाड़े एक कोयला कारोबारी पर हमला किया गया है। कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर एक दर्जन से ज्यादा गोली चलाई गई है, जिसमें वो घायल हो गए हैं। घायल कोयला कारोबारी को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र के गर्ल्स हाई स्कूल के पास वाली गली से जैसे ही कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा आगे बढ़े, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि विपिन मिश्रा को फायरिंग में तीन गोली भी लगी है। गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोयला कारोबारी के परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं। कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा बरियातू इलाके में ही रहते हैं। घर से निकलने के बाद ही उन पर हमला किया गया। बताया जाता है कि साथ में बॉडीगार्ड भी थे लेकिन अपराधियों ने उन्हें सम्भलने का मौका भी नहीं दिया। गोली मारकर भागने के बाद बॉडीगार्ड द्वारा भी अपराधियों पर फायरिंग की लेकिन किसी भी अपराधियों को गोली नहीं मार सका। अपराधी फायरिंग करते भाग निकला।

इधर राजधानी में दिनदहाड़े हुए इस फायरिंग की घटना के बाद इलाके में हड़कम्प का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ बरियातू पुलिस गोलीबारी को लेकर जांच में जुट गई है। जिस स्थान पर फायरिंग हुई है। वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सभी सीसीटीवी कैमरे पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है। बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुए हैं, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आईजी अखिलेश झा, एसएसपी चंदन सिंह और सिटी एसपी, सदर डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं।

वहीं कोयला कारोबारी के ऊपर हुई गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर जांच के लिए एटीएस की टीम भी पहुंची है। एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एटीएस की टीम बरियातू स्थित घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय हैं कि अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोलीबारी की घटना का जिम्मा लिया है। मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा हैं कि बिपिन मिश्रा पर हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूं। विपिन मिश्रा बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी। पूरे झारखंड में बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले सभी – पेटी कोट्रैक्टर, सब कॉन्ट्रैक्टर और ट्रांसपोर्टर को चेतावनी है की बिपिन मिश्रा का काम बंद करो। किसी भी दूसरे गिरोह के बल पर कितना दिन काम करोगे मिश्रा…???

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources