प्रखंड विकास पदाधिकारी हैदर नगर को जांच कर कार्रवाई की मांग।
हुसैनाबाद पलामू: हैदर नगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौकड़ी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित ,मनरेगा योजना से संबंधित सभी तरह ग्राम सभा
चौकड़ी पंचायत मुखिया शरदा देवी एवं पंचायत सचिव पर फर्जी ग्राम सभा करने का आरोप, समाजिक कार्यकर्ता सोनू कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हैदर नगर को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि गरीब, गुरबों दलितों,अल्पसंख्यको की ग्राम सभा में कोई योजना नहीं चयन किया जाता है। सिर्फ मुखिया के गिने-चुने चार,पाच लोग ही योजना का चयन करते हैं। उन्होंने आवेदन में कहा कि इसे तात्कालीन संज्ञान लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हैदर नगर को जांच कर करवाई कि जाएं एवं पुनः ग्राम सभा का आयोजन चौकड़ी में किया जाएं। मौके पर काफी संख्या में हस्ताक्षर ग्रामीणों ने किया है।
- NIHAL SAH