चतरा
सिमरिया थाना क्षेत्र के मूर्वे कटिया निवासी दामोदर पांडेय के घर में घुस कर अज्ञात चोरों ने 50 हजार नगद सहित ढाई लाख का जेवर पर अपना हाथ साफ कर लिया है। चोरी को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध श्री पाण्डेय ने सिमरिया थाना को लिखित आवेदन देकर कारवाई एवं धर पकड़ करने की गुहार लगाया है। उन्होंने कहा है कि हम लोग शादी ब्याह के मौके पर रिश्तेदारों के यहां गए हुए थें, जब वापस आए तो देखे कि मेरा घर का बक्सा बैग जरूरी कागजात वगैरह घर के बगल में फेंका हुआ है। घर में रखा समान ढूंढने लगे तो बेटी के शादी के लिए रखा 50 हजार रुपया और ढाई लाख का जेवर गायब था। चोरों ने छत पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
- NIHAL SAH