बड़कागांव
बड़कागांव मनरेगा कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को बुके देकर स्वागत करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चुनाव के पूर्व झारखंड सरकार द्वारा मनरेगा कर्मियों को दिए गए आश्वासन को कैबिनेट से पारित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के साथ किए गए वार्ता को इस बार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से बात कर समस्या को समाधान करने का अपील किया गया है। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने मनरेगा कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में माननीय मंत्री से मिलकर आप लोग की समस्या को कैबिनेट से पारित करने का प्रयास करूंगी। ज्ञापन सौंपने वालों में बीपीओ हीरो महतो, अरुण कुमार पासवान, लेखा सहायक अजीत कुमार, रोजगार सेवक योगेश्वर राम, तूफानी कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार सिंह, अनंत किशोर कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल थे।
- NIHAL SAH