हंटरगंज के सात गांवों का नाम सांख्यिकी पोर्टल पर दर्ज नहीं, विधायक ने सदन में उठाया आवाज

चतरा

हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सात गांवों का सांख्यिकी पोर्टल में नाम दर्ज नहीं रहने के कारण लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। स्थानीय चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने सोमवार दो बजे इसे लेकर शून्यकाल के माध्यम से सदन में आवाज उठाया है। श्री पासवान ने कहा है कि प्रखण्ड के बारा, बेदौली, चटनियां, डंडई, गोबरडीह, बसरिया, और भोक्ताडीह इन सभी गांवों का नाम सांख्यिकी पोर्टल पर दर्ज नहीं है, जिसके वजह से लोगों का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अध्यक्ष से जनहित में त्वरित करवाई हेतु निर्देश देने की मांग की है, जिससे उन सभी गांव को लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources