चतरा सांसद ने चतरा को रेल नेटवर्क से जोड़ने को लेकर अपने मांगों को ज़ोरदार तरीके से संसद में रखा

रेलमार्ग के बनने से क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी

 

लोगों की वर्षों पुरानी रेल संपर्क की माँग जल्द ही पूरी होगी और चतरा विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा: कालीचरण सिंह, सांसद 

 

सत्ता की खोज संवाददाता 

 

चतरा : चतरा लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह ने रेल बजट पर अनुदानों की मांग पर चर्चा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित रेल परियोजनाओं को लेकर लोकसभा में मांग रखा है। उन्होंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट नए भारत, शक्तिशाली भारत और विकसित भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस बजट में समाज के हर वर्ग-गरीब, किसान, नौजवान और श्रमिकों-की आकांक्षाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। 

चतरा जिला मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने की मांग: सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद और चिंताजनक है कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी चतरा जिला मुख्यालय रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ सका है। वर्षों से स्थानीय जनता की यह मांग रही है कि उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र को गया (बिहार) से झारखंड के चतरा होते हुए चंदवा तक रेल सेवा से जोड़ा जाए। इस रेलमार्ग के बनने से क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। सांसद ने रेल मंत्री से निवेदन किया कि चतरा-चंदवा रेल मार्ग निर्माण को निश्चित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। 

महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग: सांसद ने बताया कि लातेहार जिला, जो अनुसूचित क्षेत्र है और जिसकी 80% आबादी आदिवासी समुदाय की है, वहाँ के श्रमिकों को कोरोना काल से पहले कई ट्रेनों का ठहराव प्राप्त था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। इससे स्थानीय यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने निम्नलिखित ट्रेनों के लातेहार, छिपादोहर, केचकी, रिचुघुटा और बरवाडीह स्टेशनों पर ठहराव बहाल करने की मांग की। 

लातेहार स्टेशन: 18009/18010 (संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस)

19607/19608 (कोलकाता-मदार एक्सप्रेस) 19413/19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस), छिपादोहर स्टेशन: 11448/11447 (शक्तिपुंज एक्सप्रेस) 13347/13348 (पलामू एक्सप्रेस) 18631/18632 (रांची-चोपन एक्सप्रेस), केचकी स्टेशन: 11448/11447 (शक्तिपुंज एक्सप्रेस) 13347/13348 (पलामू एक्सप्रेस) 18635/18636 (सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस), रिचुघुटा रेलवे स्टेशन: 18635/18636 (रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस) 18613/18614 (रांची-चोपन एक्सप्रेस) 13347/13348 (पलामू एक्सप्रेस) 11447/11448 (शक्तिपुंज एक्सप्रेस), बरवाडीह रेलवे स्टेशन: 12873/12874 (आनंद विहार-रांची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) 18009/18010 (संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस) 13025/13026 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस)। 

रेल ओवर ब्रिज और अंडर पास की मांग: सांसद कालीचरण सिंह ने बताया कि चंदवा क्षेत्र में NH-22 पर चोपन-गोमो रेललाइन पार करने के लिए कोई रेल ओवर ब्रिज नहीं है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह इलाका उग्रवाद प्रभावित भी है, जिससे सुरक्षा और आवागमन की चुनौतियाँ और बढ़ जाती हैं। उन्होंने रेल मंत्री से चंदवा में जल्द से जल्द रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग की। इसके अलावा, मंगरा में अंडरपास बनाने की भी मांग उठाई गई, जिससे स्थानीय जनता को सुरक्षित आवाजाही की सुविधा मिल सके। 

नेतरहाट तक रेल सेवा का विस्तार: सांसद ने नेतरहाट, जो झारखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है वहां तक रेल सेवा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर नेतरहाट को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाता है, तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 

लातेहार रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण: उन्होंने बताया कि लातेहार रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए 24.50 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जा रहा है। सांसद ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की माँग की, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्राप्त हो। 

ट्रेन सेवाओं का विस्तार और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार: सांसद ने कहा कि रांची से चलने वाली मेमू ट्रेनों को चंदवा (चतरा) तक विस्तारित किया जाए और क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, स्कैनिंग मशीनों की कार्यशीलता और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं के प्रावधान की भी मांग की। 

रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास की अपील: उन्होंने रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण, विद्युतीकरण और सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस से रेल संचालन में सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 

जनता को मिलेगा लाभ, क्षेत्र का होगा विकास: चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से चतरा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सेवाओं का विस्तार होगा, जिससे स्थानीय जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने रेल मंत्री से जल्द से जल्द इन योजनाओं को स्वीकृति देने की अपील की। 

सांसद कालीचरण सिंह ने जनता की आवाज़ को सदन में रखा, क्षेत्रवासियों को उम्मीद सांसद द्वारा उठाई गई इन मांगों से चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोगों में उम्मीद की किरण जगी है। लोगों को विश्वास है कि उनकी वर्षों पुरानी रेल संपर्क की माँग जल्द ही पूरी होगी और चतरा विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources