चतरा में नकली विदेशी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में शराब और उपकरण जब्त

चतरा:चतरा उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 18 मार्च को उत्पाद विभाग ने सदर थाना क्षेत्र के डहुरा गांव में छापेमारी कर नकली विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया।

मुर्गी फार्म में चल रही थी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मिनी फैक्ट्री शंकर यादव और अरविंद यादव द्वारा एक मुर्गी फार्म में चलाई जा रही थी। यहां स्पिरिट में कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार की जाती थी, जिसे ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर फर्जी लेबल और होलोग्राम के साथ पैक किया जाता था।

मौके से बड़ी मात्रा में शराब और उपकरण जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब और इससे संबंधित सामग्रियां बरामद हुईं, जिनमें 720 बोतल (270 लीटर) बोतलबंद विदेशी शराब, 20 लीटर तैयार रंगीन शराब, 600 लीटर स्पिरिट, 3 लीटर कैरेमल, ब्रांडेड शराब के लेबल, होलोग्राम और ढक्कन, खाली बोतलें और स्पिरिट के जार, शराब पैकिंग के उपकरण, एक महिंद्रा सवारी वाहन शामिल हैं।

अभियुक्त फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

छापेमारी के दौरान अवैध शराब का धंधा चलाने वाले आरोपी जंगल की ओर भागने में सफल रहे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी : उत्पाद अधीक्षक

उत्पाद अधीक्षक चतरा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ इसी तरह सघन अभियान जारी रहेगा।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:

इस छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक आशीष कुमार पांडेय, उत्पाद अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद, उत्पाद आरक्षी, गृहरक्षक बल, महिला गृह रक्षक आदि शामिल थे।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources