झारखंड विधानसभा में विधायक जयराम महतो ने पत्रकार सुरक्षा कानून और टोल फ्री सुविधा की उठाई मांग

रांची/चतरा : झारखंड विधानसभा के सत्र में डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ (पत्रकार) की सुरक्षा और उनके लिये टोल फ्री सुविधा को लेकर जोरदार तरीके से मांग उठाई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है की पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाए। और उन्हें बेहतर कार्य परिस्थितियां प्रदान की जाए। विधायक जयराम महतो ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथा स्तंभ हैं, लेकिन उन्हें लगातार अनेकों खतरों का सामना करना पड़ता है। तथा रिपोर्टिंग की दौरान पत्रकारों कई प्रकार की धमकियां भी दी जाती है, उन पर हमले होते रहते हैं और कई बार फर्जी मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, ताकि पत्रकार निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। इसके अलावा, विधायक श्री महतो ने पत्रकारों की टोल टैक्स से निजात करने की मांग करते हुवे कहा कि जब विधायक, मंत्री और सरकारी अधिकारियों को टोल टैक्स छूट मिल सकती है तो पत्रकारों को क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि पत्रकार दिन-रात एक कर समाज की सच्चाई को सामने लाने के लिए मेहनत करते रहते हैं, ऐसे में उन्हें भी टोल टैक्स से राहत हरगिज़ दी जानी चाहिये। इस दौरान विधानसभा में उनकी इस मांग का कई अन्य विधायकों ने भी जमकर समर्थन किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस पर विषय पर सरकार गहनता पूर्वक निर्णय लेती है या फिर ठंडे बस्ते में डालते हुए पत्रकारों को दरकिनार कर देती है, या फिर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ (पत्रकार) की सुरक्षा और टोल फ्री सुविधा सहित अन्य सुविधाओं को लेकर ठोस नीति बनाती है?

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources