कमिश्नर के दौरे को लेकर डीडीसी पहुंचे टंडवा, विधि व्यवस्था का लिया जायजा

चतरा: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त का टंडवा प्रखंड सह अंचल में दौरे को देखते हुए हर संभावित त्रुटियों को दूर करने के लिए व्यापक प्रशासकीय तैयारी की जा रही है। चतरा डीडीसी अमरेन्द्र कुमार टंडवा प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा किया। सूत्रों की मानें तो प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बहुचर्चित मामलों पर कार्रवाई को लेकर लोगों की निगाहें टिकी है। बता दें की एनओसी व नौकरी मुआवजा, कंपनियों की जुल्म आदि समस्याओं से ग्रामीण भू-दाता काफी परेशान नजर आते हैं। इन कई गंभीर आरोपों वाले मामले वैसे तो लगातार सामने आते रहे हैं।

जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा उपायुक्त चतरा व प्रमंडलीय आयुक्त के दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर गलत प्रतिवेदन सौंपने के आरोप लगाये गये थे। वहीं दूसरी ओर सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना प्रबंधन द्वारा रेलवे लाइन निर्माण को लेकर गुपचुप व फर्जी तरीके से अनापत्ति लेने के सनसनीखेज आरोपों पर महामहिम राज्यपाल के निर्देश पर उक्त कार्रवाई होने का दावा किया जा रहा है। दौरे के बारे में पूछे जाने पर चतरा एसी अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्य तौर पर प्रखंड व अंचल कार्यालय का समीक्षा की जायेगी। इस दौरान ग्रामीणों रैयतों कमिश्नर से मिलकर अपनी शिकायते रख रखते हैं।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources