बड़कागांव
बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने बड़कागांव एवं केरेडारी के विस्थापित प्रभावित लोगों के लिए ज्वलंत मुद्दा पर सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंकरी बरवाडीह और चट्टी बरियातू कोल माइंस के विस्थापितों एवं प्रभावितों के लिए एनटीपीसी द्वाराआरएनआर कॉलोनी ढेंगा बड़कागांव में तीन मिडिल स्कूल, एक प्ले स्कूल और एक अस्पताल बनाया गया था। इन सुविधाओं का उद्देश्य विस्थापित परिवारों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था। परंतु वर्तमान स्थिति काफी चिंताजनक है महोदय अस्पताल का उद्घाटन होने के बावजूद, एनटीपीसी ने वहां सीआईएसएफ का कार्यालय बना दिया। स्कूलों में बच्चों के बजाय, सीआईएसएफ के आवासीय क्वार्टर बना दिए गए हैं। जिसके वजह से वहां के विस्थापितों और प्रभावित के बच्चों को अब हजारीबाग या रांची जाकर पढ़ाई और इलाज कराना पड़ता है। एनटीपीसी ने आरएनआर कॉलोनी में बने 2700 क्वार्टरों में से केवल 200 क्वार्टर ही विस्थापितों को आवंटित किए। जबकि बाकी में एनटीपीसी के कर्मचारी रह रहे हैं।
यह विस्थापन एवं पुनर्वास नीति का खुला उल्लंघन है।
हम सदन के माध्यम से मांग करते हैं कि स्कूल और अस्पताल को कब्जा मुक्त किया जाए और इसेविस्थापितों के लिए संचालित किया जाए। विस्थापित परिवारों को आर एन आर कॉलोनी के सभी आवंटित क्वार्टरों का हक मिले। सरकार एनटीपीसी को विस्थापितों की मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दे।
- NIHAL SAH