जमुई
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह झाझा के वर्तमान विधायक गिद्धौऱ निवासी दामोदर रावत की चचेरी बहु नवीन रावर की पत्नी सुमित्रा देवी की संदेहहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उंसके बाद आनन- फानन में पुलिस द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में मृतका के भाई आयुष ने एक वीडियो वायरल कर अपनी बहन सुमित्रा देवी की हत्या ससुराल वालों द्वारा करने की आशंका जताई है और घटना की निष्पक्ष जांच करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। साथ ही वायरल वीडियो में भाई ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत पर सत्ता के प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी बहन की हत्या एक सोंची समझी साजिश के तहत की गई है और ससुराल वालों द्वारा ही गला घोंट कर यह घटना को अंजाम दिया गया है। बेड पर खून के दाग भी मिले हैं , चूड़ी भी टूटा हुआ पाया गया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा में भी हलचल मची हुई है। इलाके में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस मामले में जब गिद्धौऱ थानाध्यक्ष और झाझा विधायक दामोदर रावत से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है!
सतीश सुमन, एसडीपीओ जमुई
- VID-20250321-WA0011
-
नवीन रावत की पत्नी के मृत्यु होने की जानकारी मिली है। तीन घंटा तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस घटना के हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। स्वजन के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- हेमंत सक्सेना