मदनपुर बाईपास के लिए अधिग्रहण जमीन के आवासीय दर से मुआवजा को लेकर जिला प्रशासन ने लगाया कैंप

औरंगाबाद

पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मदनपुर बाईपास NH-2 के द्वारा अधिग्रहित भूमि का दर्जी बिगहा से अजनवाँ मोड़ तक आवासीय दर से मुआवजा दिलाने के संबन्ध में आयोजित शिविर में शामिल हुए और उपस्थित किसानों को संबोधित किया। बताते चले कि दो दिन पहले पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद जिला पदाधिकारी से किसानों के साथ मुलाकात कर सभी बातों से अवगत कराया था उसी पहल पर जिला पदाधिकारी ने मदनपुर में शिविर लगवाया गया एवं सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा सभी किसानों के समस्या को सुना गया।

इस मौके पर जिला प्रशासन के तरफ से प्रतिनिधि के रूप में भूमि उप समाहर्ता औरंगाबाद, अंचल अधिकारी मदनपुर एवं जिला प्रशासन से विभाग से संबंधित अधिकारी, एनएचआई के अधिकारी लोग उपस्थित थे।

किसानों ने बताया कि हमलोग के अधिग्रहित भूमि का सर्वेक्षण नहीं कर जमीन का निर्धारित मूल्य बहुत ही कम लगाया गया है तथा हम सभी की जमीन अधिग्रहण कर उचित मुआवजा न मिलने के कारण आर्थिक क्षति हुआ है इसके कारण हम सभी लोगों को इसका अफसोस है जबकि दर्जी बिगहा से अजनवां मोड़ तक अधिग्रहित भूमि में कुछ लोगों का आवास बना हुआ था जिसे तोड़ दिया गया है एवं शेष भूमि के अगल-बगल पक्के का मकान तथा सरकारी कार्यालय बना हुआ है इसके बावजूद आवासीय जमीन को कृषि योग्य मानकर मुआवजा का भुगतान किया गया है जो सर्वथा अनुचित एवं गैरकानूनी है एवं कुछ ग्रामीणों का जमीन अधिक अधिग्रहण किया गया है परंतु उन्हें मुआवजा की राशि कम दी गई है उनकी जमीनों का पुनः मापी करवाकर उन्हें उचित आवासीय मुआवजा दिया जाए।

इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि किसानों की जो समस्या है उसका निराकरण होगा मैं इन सभी बातों से जिला पदाधिकारी को मुलाकात कर अवगत कराया है और आज इस शिविर में सम्बंधित अधिकारी लोग मौजूद है और सभी किसानों की समस्या को सुन रहे है यह शिविर दो दिन तक चलेगा और लोगो की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा नेता अरुण सिंह,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह,बिनोद सिंह,सत्येन्द्र सिंह,सुरेन्द्र गुप्ता,पहरपुरा निवासी बिनोद सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,नरेश सिंह,पैक्स अध्यक्ष राणा सिंह,किसान देवंती देवी,शम्भू प्रसाद सिन्हा,सुभाष रंजन सिन्हा, शान्ती कुंवर,पंकज कुमार,ममता देवी,अनिता कुमारी,सुधीर कुमार,रविन्द्र सिंह संदीप कुमार,नवीन शर्मा,राजेश विश्वकर्मा,इमरान अहमद,इकबाल अंसारी,नथुन सिंह,बसंत प्रसाद एवं सैंकड़ो की संख्या में किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता,समाजसेवी लोग मौजूद रहे।

  • पवन कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources