अररिया पुलिस अपराधी के बीच हुई एनकाउंटर जिसमें एसटीफ के 5 जवान घायल हुए हैं। एक अपराधी को भी गोली लगी है। अररिया एसटीएफ और अररिया पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए कुख्यात अपराधी चुनमुन झा का एनकाउंटर किया, चुनमुन झा पूर्णिया में हुए तनिष्क शो रूम के साथ साथ कुछ दिनों पूर्व आरा में भी तनिष्क शो रूम लूटकांड में भी शामिल था, चुनमुन झा अपने दो सहयोगियों के साथ भाग रहा था जिसका पीछा एसटीएफ और अररिया पुलिस की टीम कर रही थी , अपराधियो ने नरपतगंज थानाक्षेत्र के थाल्हा नहर के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया जिसमें चुनमुन झा को 4 गोलियां लगी है जबकि उसका एक सहयोगी भागने में सफल रहा, घायल अपराधी को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइट अंजनी कुमार,एसपी अररिया
- Check the Video
-
अररिया पुलिस अपराधी के बीच हुई एनकाउंटर जिसमें एसटीफ के 5 जवान घायल हुए हैं। एक अपराधी को भी गोली लगी है।
- पवन कुमार सिंह