मैथन पवार लिमिटेड के अनुषंगी इकाई टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट (TPCDT) के तहत महिला साक्षरता केंद्र WLC के द्वारा शुक्रवार को निरसा प्रखंड अंतर्गत पलारपुर पंचायत के लुकुईडीह फुटबॉल मैदान में महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
उपस्थित महिलाओं के द्वारा आदिवासी नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कला कौशल के साथ कार्यक्रम का शुरुआत किया गया!
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से MPL सीएसआर विभाग के वरीय अधिकारी मृत्युंजय रॉय उदय सिंह,पलारपुर पंचायत के मुखिया अपर्णा देवी,झामुमो नेता तपन तिवारी उपस्थित रहे !
आपको बता दे कि टाटा पावर के अधीनस्थ टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट (TPCDT) के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए MPL CSR के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाएं दी जाती है जैसे महिलाओं को सिलाई,कड़ाई,बुनाई,ब्यूटीशियन इत्यादि की सफल कोर्स करने का अवसर प्रदान किया जाता है आयोजित इस कार्यक्रम के तहत आज सभी प्रशिक्षित महिलाओं को उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया!
वही मौके पर उपस्थित MPL-CSR के वरीय अधिकारी मृत्युंजय रॉय ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे CSR फंड के तहत ट्रेनिंग के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण दी जाती है ताकि महिलाएं अपने आप को स्वरोजगार से जुड़ सकें और आगे बढ़ सकें इनके अलावा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा और स्वस्थ पर भी CSR के तहत विशेष ध्यान दिया जाता है आगे भी कुछ बेहतर से बेहतर करने के प्रयास किया जाएगा!
वहीं मौके पर उपस्थित पलारपुर पंचायत के मुखिया अपर्णा देवी ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनाने में MPL का यह कदम सराहनीय है लेकिन सिर्फ प्रशिक्षण देने ओर प्रमाण पत्र वितरण करने से महिलाएं स्वरोजगार और आत्मनिर्भर नहीं बनेगी महिलाओं को रोजगार से जुड़ना होगा जिसके लिए MPL को महिलाओं के लिए ओर बेहतर से बेहतर व्यवस्था करना चाहिए!
वहीं उन्होंने कहा कि MPL प्रभावित क्षेत्रों के लोग पेयजल के लिए तरस रहे है MPL- CSR के तहत न तो पानी मिल रहा है न ही बिजली आस पास के कुछ गांव में पेयजल के लिए सोलर प्लांट लगा दिया गया लेकिन उसका मेंटेनेंस ग्रामीणों के ऊपर सौंपी जाती है जो कि असंभव है उसका मेंटेनेंस MPL को करना चाहिए लेकिन MPL के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है वहीं मुखिया अपर्णा देवी ने MPL से आग्रह करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्र में पानी ,बिजली , स्वास्थ, शिक्षा जो कि स्थानीय लोगों का हक है उस पर पहल करे अन्यथा हम झारखंडी अगर लड़कर अपना झारखंड राज्य अलग कर ले सकते है तो MPL से अपना हक और अधिकार भी लड़कर लेने का प्रयास जरूर करेंगे !
- पवन कुमार सिंह