काठीकुण्ड के चिरूडीह में बच्चा चोरों के आने की अफवाह कारण भागलपुर के पांच लोगों को बनाया बंधक

दुमका : पिछले 24 घंटे में जिले के कई थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरों के आने की अफवाह तेजी से फैली है.* 22 मार्च (शनिवार) इस अफवाह के कारण एक बोलेरो में सवार होकर भागलपुर से तारापीठ जा रहे पांच लोगों को काठीकुंड थाना क्षेत्र में बंधक भी बना लिया गया एवं गाड़ी भी तोड़ फोड़ किया। पुलिस-प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें छुड़ाया. इस बीच दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों में न पड़ें, ऐसा कहीं कोई मामला नहीं है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई इस तरह की अफवाहों में फंसकर कानून को अपने हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अचानक फैली अफवाह, फंस गए भागलपुर के पांच लोग

दरअसल, दुमका के काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, मसानजोर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कल देर रात यह अफवाह तेजी से फैली कि बच्चा चोरों का गिरोह आया है. जो घर के बाहर घूम रहे छोटे-छोटे बच्चों को अपने कब्जे में लेकर भाग रहा है. इस अफवाह के बाद कई ग्रामीण रात में ही लाठी-डंडा लेकर निकल पड़े. भागलपुर के सन्हौला के पांच लोग इस अफवाह के चंगुल में फंस गए. ये सभी सन्हौला से काठीकुंड होते हुए गोड्डा और गूगल मैप के जरिए तारापीठ की ओर बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे.

गाड़ी में राजकुमार चौधरी, सिकंदर वर्मा, नरेंद्र चौधरी, सुधांशु कुमार झा और चालक मो. मनीर सवार थे. रास्ते में आमगाछी-कल्याणपुर मुख्य मार्ग पर चिरुडीह गांव के पास ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के संदेह में इनकी गाड़ी रोक ली और इन्हें आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर बंधक बना लिया. यह खबर भी हर जगह फैल गई कि पांच बच्चा चोर पकड़े गए हैं. यह सुनते ही आसपास के कई गांवों के लोग जुट गए. हालांकि गनीमत रही कि ग्रामीणों ने इनके साथ मारपीट नहीं की.

इधर, पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो और सीओ समेत प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सभी ने मौजूद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया कि ये बच्चा चोर नहीं हैं बल्कि पूजा के लिए तारापीठ जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन के समझाने पर चिरुडीह गांव के लोग कुछ देर बाद उन्हें जाने देने को राजी हो गए लेकिन आसपास के गांवों से जुटे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया कि उन सभी को आंगनबाड़ी से हमारे सामने लाया जाए. हम सभी उनसे पूछताछ करेंगे और पता लगाएंगे कि ये बच्चा चोर हैं या नहीं.

अब पुलिस प्रशासन के लिए उन ग्रामीणों के सामने पांचों को लाना संभव नहीं था. मामला बिगड़ने की प्रबल संभावना थी. वे लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे कि वे सभी तारापीठ जा रहे हैं और बच्चा चोर की खबर अफवाह है. इसी बीच चिरुडीह गांव के ग्रामीणों ने भी मोर्चा संभाल लिया और इसे अपने गांव का मामला बताकर बाहरी ग्रामीणों को भगा दिया और वे पांचों अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.

एसपी ने की अपील

इधर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पुलिस को काठीकुंड में ग्रामीणों द्वारा पांच लोगों को पकड़े जाने की खबर मिली थी. तत्काल वहां पुलिस टीम भेजी गई और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लोगों को मुक्त कराया गया और पांचों को वहां से रवाना किया गया. उन्होंने जिले के लोगों से भी अपील की कि बच्चा चोरों के आने की खबर पूरी तरह से अफवाह है. ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें. दूसरों को भी जागरूक करें. अगर आपको लगे कि कहीं कोई संदिग्ध है तो पुलिस को सूचना दें या 112 डायल करें. पुलिस द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा. कानून को अपने हाथ में न लें. अगर कोई ऐसी अफवाहों की आड़ में कानून से खिलवाड़ करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources