10वीं संस्कृत विषय का परीक्षा हुआ संपन्न

छत्तीसगढ़

कोरबा /छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के अंतर्गत 10 वीं की परीक्षा प्रारंभ हो गया है। जिले में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों पर नियंत्रण लगाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दलों का गठन कर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 21 मार्च 2025 को हाई स्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा हेतु बच्चों की दर्ज संख्या 11,613 उपस्थित 11241 एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या 372 है। हाई स्कूल परीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल क्र. 1 द्वारा शा.उ.मा.वि. कोरकोमा, शा.उ.मा.वि. कुदमुरा, शा.उ.मा.वि. श्यांग का, दल क्र. 2. शा.उ.मा.वि. कोरबी धतूरा, सेजेस हरदी बाजार, शा.उ.मा.वि. बालक हरदी बाजार, शा.उ.मा.वि. भिलाई बाजार, सेजेस कुसमुंडा का, दल क्र. 3. शा.उ.मा.वि. नोनबिर्रा, शा.उ.मा.वि. सेंद्रीपाली, शा.उ.मा.वि. बोतली, शा.उ.मा.वि. रामपुर, शा.उ.मा.वि. बेहरचुंआ का, दल क्र. 4 शा.उ.मा.वि. गोपालपुर, आदर्श कटघोरा, शा.उ.मा.वि. बालक कटघोरा, शा.उ.मा.वि. कन्या कटघोरा, शा.उ.मा.वि. सिंघिया, शा.उ.मा.वि. बिंझरा, शा.उ.मा.वि. तुमान का, दल क्र. 5 आदर्श उ.मा.वि. बालको, सेजेस कन्या बालको, सेजेस बालको, शा.उ.मा.वि. बुधवारी, सेजेस एन.सी.डी.सी. कुल 25 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुआ एवं एक भी नकल प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources