चतरा
हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के ख़ुटिकेवाल खुर्द पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच शनिवार देर शाम प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद पहुंचे जहां उन्होंने जागरूकता शिविर के माध्यम से सभी बैगा बिरहोर परिवारों के राशन कार्ड लाभुकों को ई-केवाईसी किया। एमओ ने कहा कि 21 मार्च से लेकर 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जाएगा। लोगो से अपील है कि ई केवाईसी कराने से वंचित राशन कार्ड लाभुक संबंधित डीलर के पास जाकर जल्द से जल्द 27 मार्च तक केवाईसी करा लें। आगे उन्होंने कहा कि ई केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम स्वतः राशन कार्ड से विलोपित हो जाएगा। मौके पंचायत मुखिया बृजकिशोर सिंह एवं सैकड़ों बिरहोर परिवार के लोग मौजूद थे।
- NIHAL SAH