कुड़िलवा डैम से नहर निकासी को लेकर विधानसभा में उठी मांग

चतरा

विधानसभा के बजट सत्र शून्यकाल के माध्यम से सोमवार को विधायक जनार्दन पासवान ने हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा डाटम के कुड़िलवा डैम से नहर की निकासी की मांग की है। विधायक ने कहा कि कुडिलवा डैम से नहर की निकासी कराकर सतघरवा, ढेबो, बेला, बिहिया व ख़ुटिकेवाल तक किसानों का सिंचाई करने हेतु अविलंब नहर की जरूरत है और इसे संज्ञान में अवश्य कर के लिया जाए। वहीं श्री पासवान ने कहा कि नहर निकासी से सिंचाई के लिए आसानी से पानी की सुविधा मिल सकेगी और किसान इस नहर का लाभ लेकर अपने-अपने खेतों में विभिन्न फसलों की बुवाई कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources