फतुहा में पिता का साथ लेकर दामाद ने की ससुर की हत्या,3 माह बाद खुलासा

सी०डब्ल्यू०एन० :- पटना/श्रवण राज

फतुहा दामाद ने अपने पिता के सहयोग से ससुर की निर्मम हत्या कर दी और शव को पुल के नीचे फेंक दिया। हत्या किया घटना 24 दिसंबर 2024 को हुई थी। इसका खुलासा पटना की फतुहा पुलिस ने की है।

बताते चले कि विगत 24 दिसंबर 2024 को सुबह फतुहा थाना क्षेत्र के नारायणा गांव के पास पटना बख्तियारपुर एन एच 30 फोर लेन पर स्थित पुनपुन नदी के पुल के नीचे नदी से हाथ में लगा इंट्रा कैट और सीने में इसीजी पैच लगा शव मिला था. आखिरकार उसकी पहचान तीन माह बाद पैतालीस वर्षीय नालंदा जिला के दीप नगर थाना क्षेत्र के कोरई गांव निवासी सुभाष यादव के रूप में हुई है।मृतक की मां गौरी देवी,भाई धनंजय समेत दर्जनों परिजन 27 मार्च की शाम फतुहा थाना पहुंच कर सुभाष यादव की फोटो देखकर उनके शव की पहचान की और थाना के सामने हीं फुट फुट कर रोने लगे जिससे थाना का माहौल गमगीन हो गया ।

मृतक की मां गौरी देवी और भाई धनंजय कुमार ने हत्या करने का आरोप मृतक के नूरसराय थाना क्षेत्र के बृजपुर निवासी दामाद राजमणि कुमार और समधी संजू यादव पर लगाया है और फतुहा थाना में इस संबंध में दोनों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन के आलोक में गौरी देवी ने बताया कि मेरे बेटे सुभाष यादव को उसका दामाद और समधी 23 दिसंबर 2024 की दोपहर बाद तीन बजे घर से बुलाकर कार में बैठाकर ले गया था और 24 दिसंबर को हीं उसको गला दबाकर हत्या कर फतुहा फोर लेन पर से नारायणा गांव के पुनपुन नदी के पुल से नीचे फेंक दिया था। हम लोग तीन दिन बाद हीं दीपनगर थाना को सुभाष की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।जब पंद्रह बीस दिनों के बाद दीप नगर थाना गए तो बताया कि उनकी बीमारी से मौत हो गई थी। जिसका दाह संस्कार कर दिया गया है पर दाह संस्कार की खबर परिजनों को नहीं दी गई, जबकि इन शातिरों ने सुभाष की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को फतुहा में फेक दिया था गौरी देवी ने बताया की मेरे बेटे की चार पुत्री है दो की शादी हुई है दो कुवांरी है।सुभाष की हत्या करने के बाद दामाद राजमणि दोनों कुंवारी साली को भी अपने पास लेकर चला गया था।पीड़ित मां ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे की जमीन हड़पने के लिए हीं दामाद और समाधि ने मेरे बेटे की हत्या कर शव को फतुहा में फेंक दिया था।

मिले आवेदन के आलोक में फतुहा पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources