वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन, नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर जताया एतराज
सी०डब्ल्यू०एन० :- अररिया/फारबिसगंज/श्रवण राज
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं विभिन्न मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर रमजान के अंतिम जुमे (अलविदा जुमा) के मौके पर फारबिसगंज प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम मस्जिदों में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।
नमाज अदा करने पहुंचे बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने सरकार पर वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे की साजिश रचने का आरोप लगाया और इसे समुदाय की धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध बताया। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि वक्फ संपत्तियां अल्लाह के नाम पर दान की गई हैं और इस पर सिर्फ मुस्लिम समाज का हक है। ऐसे में सरकार द्वारा लाया गया यह काला कानून अस्वीकार्य है।
विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, जिसमें पोखर बस्ती, दरभंगिया टोला, मटियारी, जुम्मन चौक, बिरवान चौक, आलम टोला, अली टोला, भाकोलिया, दल्लू टोला, कादरी मोहल्ला, कुढ़ेली, रामपुर सहित कई इलाकों के लोगों ने हिस्सा लिया।