पाकुड़ :- बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के तहत झारखंड सरकार ने एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के अंतर्गत, 10 अप्रैल तक एक लाख गड्ढे खोदने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए “लोग जोड़े गड्ढा कोड़े” महा अभियान की शुरुआत 01 अप्रैल से की जाएगी।उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलेभर के रोजगार सेवक, जेई, एई, बीपीओ, बीडीओ को राज्य में अव्वल स्थान पाने पर बधाई दी और गड्ढा कोड़ों अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस योजना के अंतर्गत, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1500 एकड़ लक्ष्य के अनुरूप योजना स्वीकृत की गई है। सभी योजनाओं में सूचनापट्ट के साथ 10 अप्रैल तक पीट डिगिंग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद, ट्रेंच कटिंग के कार्य में मजदूरों को लगाया जाएगा। यह योजना बहुत ही उपयोगी है और इसमें लाभुकों को आजीविका के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। जिला स्तरीय पदाधिकारी भी इस अभियान से जुड़ेंगे और स्वयं खड्ढा खोदकर लाभुकों को प्रोत्साहित करेंगे। बिरसा हरित ग्राम योजना के मुख्य उद्देश्य हैं:
– किसानों को आत्मनिर्भर बनाना: इस योजना के अंतर्गत, किसानों को फलों के पौधे लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
– रोजगार के अवसर प्रदान करना: इस योजना के अंतर्गत, किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपनी आजीविका में सुधार कर सकें।
– पर्यावरण संरक्षण: इस योजना के अंतर्गत, फलों के पौधे लगाने से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
- NIHAL SHAH