पीएलवी ने महिलाओं के बीच साइबर क्राइम को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

चतरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय पीएलवी सह अधिकार मित्र कुमार विवेक रंजन एवं सरयु यादव के द्वारा शुक्रवार को साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को फ्रॉड कॉल एवं ओटीपी को लेकर सतर्क किया। लोगों को बताया कि सरकारी कार्यों के लिए कोई भी आपको फ्रॉड कॉल एवं ओटीपी की मांग करता है तो उसे नहीं दें। अनजान व्यक्ति से केवाईसी के नाम पर अंगूठा नहीं लगाएं। घरेलू- हिंसा, डायन- बिसाही, दहेज- उत्पीड़न बाल- मजदूरी, बच्चों का शिक्षा का अधिकार, अटल जीवन बीमा योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। इसके अलावे सरकार के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 पर कानूनी सलाह लेने तथा 112 नंबर पर डायल कर इमरजेंसी में पुलिस से सहायता लेने के लिए लोगों को बताया गया। साथ ही108 नंबर पर कॉल कर चिकित्सीय सहायता लेने के लिये बताया गया। इसके अलावा चाइल्डलाइन हेल्प नंबर 1098 पर डायल कर सहायता लेने की बात बताई गई।

  • NIHAL SHAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources