ओप्पो टीएसएम को दबंगों ने मारी गोली,गंभीर स्थिति में पटना में चल रहा इलाज
सी०डब्लू०एन० :- जमुई/हेमंत सक्सेना
बीते मंगलवार को जमुई के बोधवन तलाव के नजदीक ओप्पो मोबाइल कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान सुपौल जिले के वीरपुर निवासी गौतम प्रसाद के पुत्र 48 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में की गई है, जो ओप्पो कंपनी में टीएसएम (टेरिटोरील सेल्स मैनेजर) के पद पर कार्यरत हैं।
बताया जाता है कि राकेश कुमार 25 मार्च को जमुई आए थे, जहां बोधवन तलाव के पास सूरज टाइम सेंटर में शंकर प्रसाद साव के पुत्र पंकज कुमार साह ने मुंह में पिस्तोल डाल कर गोली मार दी। घटना के बाद, घायल राकेश कुमार को इलाज के लिए पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राकेश कुमार के फर्द बयान पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि राकेश कुमार की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा इस घटना की सूचना घटना घटने के दिन नहीं दीं गई थीं। उन्होंने बताया इलाजरत राकेश कुमार ने पटना में 26 मार्च को फर्द बयान देते हुए पुलिस को बताया था कि 25 मार्च को जमुई आया था और बोधवान तालाब निवासी शंकर प्रसाद साव के पुत्र पंकज कुमार साह जो ओप्पो मोबाइल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर हैं उसके द्वारा उसे सुरज टाइम सेंटर जो सूरज कुमार साह का दुकान हैं जो पंकज कुमार साह का भाई हैं। उसके द्वारा शाम 3:30 बजे दुकान में बुलाया गया था। फर्द बयान में राकेश ने बताया जब हम वहां पहुंचे तों देखें पंकज कुमार साह और उसके पिता शंकर प्रसाद साव उनकी मां मीणा देवी और उसके भाई सुरज साह भाभी ज्योती कुमारी एवं 5 से 6 अज्ञात व्यक्ति उपस्थित थें। राकेश ने फर्द बयान के आधार पर बताया बिना कुछ बोले मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए उक्त सभी लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। उसने बताया कि उसके बाद पंकज कुमार साह ने कहा आज तुमहार जीवन लीला समाप्त कर देते हैं। उसने बताया कि उसके बाद पिस्तौल मुंह में सटा कर एक गोली मार दिया जो मेरे जबड़े में फंसा हुआ हैं। उसने बताया उसके बाद पंकज कुमार साह ने ही मुझे इलाज के लिए पटना के कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी स्थित मॉडर्न अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।