श्री रामनवमीं रथ यात्रा को भगवा झण्डा दिखाकर किया गया रवाना

सी०डब्लू०एन० :- बिहार/पटना/ श्रवण राज

एंकर- आज श्री रामनवमी यात्रा समिति के द्वारा श्री राम रथ को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ,पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद , श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ,व अभिनंदन समिति के अध्यक्ष व मंत्री नितिन नवीन ने भगवा झण्डा दिखाकर पटना के महावीर मंदिर से रवाना किया गया।

वहीँ इस मौके पर समिति के अध्यक्ष व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राम जी के जीवन मे हर तबके को सम्मान दिया गया है कहा हर वर्ग को पिछड़ा हो दलित हो अति पिछड़ा हो सभी को रामजी के जीवनकाल में आगे बढ़ाने का काम किया गया है ।वहीँ कहा कि जिनको भी अपने जीवन जीने की पद्धति को सीखना है वो श्री राम जी को समझे व इन्हें सम्मान देने का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources