सी०डब्लू०एन० :- बिहार/पूर्णिया/श्रवण राज
पूर्णिया नगर निगम में बजट को लेकर बैठक की गई। इस दौरान महापौर से लेकर पार्षदों ने पूर्णियां सदर के भाजपा विधायक विजय खेमका पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
पार्षदों के साथ महापौर खुद नगर निगम के गेट पर हाथों में तख्तिया लेकर खड़ी थी । महापौर विभा कुमारी ने कहा कि पूर्णिया में हाल में ही राजकीय शीतला महोत्सव का आयोजन हुआ था इसके अलावा सरहुल बाहा पूजा राजकीय समारोह भी हो रहा है। मगर इस दोनों। महोत्सव में नगर निगम की मेयर को आमंत्रित नहीं किया गया था। मेयर ने कहा कि विधायक विजय खेमका मनमानी कर रहे हैं। वह ना तो किसी पार्षद को बुला रहे हैं ना ही मेयर और डिप्टी मेयर को। सरकारी राशि से राजकीय समारोह शहरी क्षेत्र में हो रहा है। इसके बावजूद विधायक अपना क्रेडिट लेने के लिए मनमानी तरीके से राजकीय समारोह करवा रहे हैं और इसमें भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र की बैठक में हम सभी सदर विधायक का बहिष्कार कर रहे हैं। विधायक को बैठक में आना था। मेयर सहित पार्षदों ने दो घंटे तक विधायक का इंतजार किया। मगर विधायक नहीं पहुंचे। लिहाजा साढ़े बारह बजे होने वाली बैठक दोपहर ढ़ाई बजे शुरू हुई। लेकिन पार्षदों ने पहले ही उनका जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड पार्षद नवल जायसवाल ने कहा कि विधायक मेयर और पार्षदों का अपमान कर रहे हैं। हमलोग अब ये नहीं सहेंगे।