राजद की कद्दावर नेत्री ने नीतीश कुमार पर बडा हमला बोला ” बोली उनकी चर्चा करना बिहार के लिऐ दुर्भाग्यपूर्ण है

जमुई ” राजद की कद्दावर नेत्री ने नीतीश कुमार पर बडा हमला बोला ” बोली उनकी चर्चा करना बिहार के लिऐ दुर्भाग्यपूर्ण है

बोली ‘ बिहार के मुखिया है नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुऐ है जिस प्रकार की नाटक करते है और इस तरह की प्रवृति रखते है महिलाओं के लिऐ तो ये बिहार के लिऐ दुर्भाग्य है हम महिलाओं का अपमान है ‘

 

‘ बांका जिले के कटोरिया से राजद की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेमब्रम इनहें पार्टी की ओर से संगठन प्रभारी बनाया गया है ‘

पूर्व विधायक ने कहा जिस प्रकार से बापू के श्रद्धांजलि के समय, राष्ट्रगान के समय, और सदन में पूर्व मुख्यमंत्री रही हमारी राजमाता राबडी देवी के साथ व्यवहार किया वैसे शब्दों का प्रयोग कर चुके है, पूर्व में भी सदन में महिलाओं को लेकर क्या – क्या बोल गए थे वकाई में महिलाओं का अपमान हुआ है किया है, मैं तो मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगी की अपने व्यवहार में बदलाव लाऐं चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हों।

एक सवाल के जबाब में बोली राजद की पूर्व विधायक ‘ मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति बिगड गई है ये तो सामने से दिख ही रहा है जैसी हरकते कर रहे है स्वाभाविक बात है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड गया है ‘

‘ मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर तरह – तरह की बात करने वाले बयान देने वाले सभी तो अभी तो उनहीं के साथ एनडीए में है, अब एनडीए का और उनकें खुद का ये अनदुरूनी मामला है कि कोई दवा खिला रहा है कि नशा करवा रहा है खुद सुलझे ये सब से बाहर निकले ‘

हांलाकि बातचीत के दौरान राजद की विधायक ने आगाह किया कि ‘ आधी आबादी महिलाओं का अपमान बंद करें वर्ना महिलाऐं जिस दिन जगी है दुर्गा का रूप ले लेती है फिर सडक से लेकर सदन तक आह्वान करेगी। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources