13 बर्षीय बच्ची की हत्या के बाद शव को दफनाया गया, 3 दिन बाद पुलिस ने किया बरामद

पहले कि हत्या फिर 8 फिट गड्ढे में दफनाया,गुप्त सूचना पर 3 दिन बाद पुलिस ने 13 वर्षीय युवती को JCB से खोदकर बाहर निकाला

चौथी आँख:- जमुई/हेमंत सक्सेना

मोहनपुर थाना क्षेत्र के सोनदीपी गांव में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब पुलिस ने भगीरथ यादव की 13 वर्षीय पुत्री नन्हकी कुमारी के शव को तीन दिनों बाद जेसीबी से खुदाई कर आठ फिट गड्ढे से निकाला।

उंसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार की देर रात 11:00 बजे नंदनी कुमारी के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जहां मंगलवार की अहले सुबह डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। 13 वर्षीय भतीजी की हत्या अपने चाचा बीरबल यादव ने ही कर दी थी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को दफना दिया था।मृतका के पिता भगीरथ यादव ने बताया कि उनके भाई बीरबल यादव की बेटी की छह माह पहले मृत्यु हो गई थी।उंसके बाद बीरबल यादव अपने 50 वर्षीय दामाद कमलेश यादव से 13 वर्षीय नन्हकी कुमारी की शादी करवाना चाह रहे थे,जिसको लेकर सभी परिवार वाले राजी नहीं हुए।आगे भगीरथ यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले सभी लोग बाहर गए थे और उनकी पुत्री नन्हकी कुमारी घर पर अकेली थी। इसी रंजिश में बीरबल यादव ने नन्हकी कुमारी की हत्या कर दी और शव को आठ फिट गड्ढे में दफन कर दिया।साथ ही पुलिस को बताने पर उल्टा फंसने की धमकी देकर डरा दिया गया लेकिन किसी ग्रामीण ने इसकी सूचबा मोहनपुर थाना की पुलिस को दे दी।

उसके बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा जेसीबी के माध्यम से दफन किए गए युवती के शव को 8 फीट गड्ढे से निकाला गया ।हालांकि इससे पूर्व आरोपित चाचा बीरबल यादव और उसका दामाद कमलेश यादव घर छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources