जामताड़ा
एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता और सेवा भाव की एक अनोखी मिसाल पेश की है। समाजसेवी गोविंद मलिक ने एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के लिए समय पर रक्तदान कर उसकी जान बचाने में मदद की। यह घटना अंबेडकर नगर निवासी बलराम गुप्ता से जुड़ी है, जो इन दिनों जामताड़ा सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती हैं।
बलराम गुप्ता को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी, जिसके लिए उनके पुत्र सूरज गुप्ता ने समाजसेवी गोविंद मलिक से संपर्क किया। गोविंद मलिक ने बिना देर किए जामताड़ा स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद गोविंद मलिक ने कहा कि किसी जरूरतमंद की जान बचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे समय-समय पर रक्तदान कर इस नेक कार्य में भागीदार बनें।
बलराम गुप्ता के परिजनों ने गोविंद मलिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब सभी लोग अपने काम में व्यस्त रहते हैं, गोविंद मलिक जैसे समाजसेवी का सामने आना किसी फरिश्ते से कम नहीं है। परिवार ने कहा कि गोविंद के इस कार्य से हमें न सिर्फ बलराम गुप्ता की जान बचाने में मदद मिली बल्कि यह भरोसा भी जगा कि आज भी समाज में अच्छे लोग मौजूद हैं।
इस घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों के बीच गोविंद मलिक की प्रशंसा हो रही है और लोग उनके इस कार्य को प्रेरणादायक मान रहे हैं। यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि समाज में अभी भी अच्छे लोग मौजूद हैं जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
- NIHAL SAH