*चैती छठ, चैती दुर्गा एवं रामनवमी पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की वर्चुअल बैठक*
संथाल संध्या
___________
पाकुड़ :- चैती छठ, चैती दुर्गा एवं रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्वों के दौरान विधि-व्यवस्था का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाए और अश्लील गानों को बजाने से रोका जाए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पर्वों के दौरान किसी भी अपुष्ट सूचना या अफवाह का स्थानीय प्रशासन या जिला नियंत्रण कक्ष से सत्यापन जरूर कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मेला स्थलों पर समर्पित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि अखाड़ा समितियों से वॉलंटियर्स की सूची ली जाए और उन्हें पहचान पत्र जारी किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर सभी पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहें।
- NIHAL SAH