लालू यादव की सेहत में सुधार के लिए हवन और पूजन

सी०डब्लू०एन० :- पटना/श्रवण राज

फतुहा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की। इस दौरान लालू यादव के जल्द सेहतमंद होने की कामना की गई। राजद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को फतुहा के कल्याण नाथ मंदिर में हवन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान इन सभी राजद कार्यकत्ता मौजुद थे . कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के शीघ्र स्वास्थ्य होने के लिए पूजा अर्चना किया था। हवन में राजद नगर अध्यक्ष दयानन्द प्रसाद . भोला सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष अरविन्द यादव मनोज कुमार रामप्रसाद यादव दिलीप मुखिया उपेन्द्र यादव मौजुद थे।

 

कल अचानक खराब हो गई थी तबीयत

गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत कल मंगलवार को अचानक खराब हो गयी थी। जिसके बाद राज्य के राजनीतिक हलकों में हडकंप मच गया था। लालू प्रसाद को पहले राजधानी के ही पारस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। जिसके बाद वहां पर प्रारंभिक उपचार हुआ। बुधवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो के सेहत के बारे में मीडिया को बताया। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद का बीपी लो हो गया था।

दिल्ली एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट

पारस हॉस्पिटल में प्रारंभिक उपचार के बाद लालू प्रसाद मंगलवार को ही सात बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबडी देवी भी दिल्ली गयी। दिल्ली पहुंचने के बाद मंगलवार की ही देर रात लालू प्रसाद को एम्स दिल्ली के क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट किया गया। लालू प्रसाद का तीन साल पहले ही सिंगापुर में किडनी का प्रत्यारोपण किया गया था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही उनको अपनी किडनी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources