बरहरवा में उद्यान विकास योजना का सफल क्रियान्वयन, किसानों को मिला ओल बीज वितरण का लाभ*

साहिबगंज/बरहरवा

बरहरवा में उद्यान विकास योजना एवं जेएसएलपीएस का सफल क्रियान्वयन हुआ है, जिससे किसानों को ओल बीज वितरण से काफी लाभ मिला है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के बरहरवा प्रखंड में किसानों को ओल की खेती के लिए प्रेरित करने हेतु बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा चयनित सखी मंडल की दीदी एवं उनके परिवार के किसानों के बीच ओल का वितरण किया गया। बरहरवा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा, उद्यान विभाग से प्रेम पासवान, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के जिला वित्त प्रबंधक राजेश रॉय, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मो फैज आलम के संयुक्त प्रयास से किसानों को घर-घर जाकर प्रति किसान 95 किलोग्राम ओल कंद बीज उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा ने कहा कि इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ओल की खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं और आने वाले दिनों में जिले के कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सकती है।

इस वितरण कार्यक्रम में कुल 83 किसानों को प्रति किसान 95 किलोग्राम ओल कंद बीज दिया जा रहा है। अभिसरण के माध्यम से वे किसान जो मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ ले रहे हैं वे लोग आंतरिक मिश्रित खेती अंतर्गत आम के पेड़ों के बीच ओल लगा सकते हैं।

ओल का बीज प्राप्त कर किसानों के बीच हर्ष का माहौल है, इससे किसान लखपति दीदी की ओर आगे बढ़ेंगे, और अपने सपनों को नई उड़ान देंगे! इस कार्यक्रम में पीआरपी पुष्पा हेम्ब्रम,बीआरपी लाइवलीहुड दीपक मंडल,रामू रजवार,आजीविका कृषक सखी छाया कुमारी समेत कई किसान और सखी मंडल की दीदी उपस्थित थीं।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources