बालुगांव बाजार में मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया युवक, ग्रामीणों ने की पिटाई

 

साहेबगंज/उधवा : – राधानगर थाना क्षेत्र के बालुगांव बाजार में मंगलवार को एक युवक को मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इस घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक को अपने हिरासत में लेकर थाने ले गई। मंगलवार को बालुगांव बाजार में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। इसी दौरान, उसने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चुराने की कोशिश की। पीड़ित ने युवक को चोरी करते हुए देख लिया और तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। पीड़ित की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना किसी ने राधानगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत बालुगांव बाजार पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से युवक को छुड़ाया और उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम और पता बताया। वह राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर का रहने वाला है। पुलिस युवक से चोरी के प्रयास और इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। ताकि चोरी के प्रयास के पीछे के मकसद और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources