साहिबगंज/मंडरो :- मिर्जाचौकी दुर्गा मंदिर परिसर में बने भव्य पंडाल में श्री श्याम भजन संध्या महोत्सव का आयोजन किया गया।मुख्य जजमान भोलटू चौधरी व उनकी पत्नी के द्वारा खाटू श्याम जी का विधिवत पूजा अर्चना किया गया।श्री श्याम भजन संध्या का उद्घाटन मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने द्वारा फीता काटकर किया. भजन संध्या मे
उत्तर प्रदेश से आयी भजन गायिका अंजलि द्विवेदी के भजन गायन से महिलाएं,युवा और बच्चे को अपने भजन से मंत्र मुग्ध कर झूमने के लिए विवश कर दी।जबकि भजन गायन के दौरान बोली खाटू श्याम जी की गलियों की कुछ बात ही निराली है.बाबरा कर ले शावरा ना होके जुदा हारे के सहारे खाटू श्याम मेरा सहारा खाटू श्याम, मेरा सहारा खाटु श्याम बाबा।वही बोली की आज कल की लड़कियां जो सड़क पर जाकर मोबाइल से रील बनती है।वह पहले बंद करे और अपने धर्म के रास्ते पर चले।वहीं कलाकारों ने कृष्ण राधा एवं सखी टोली की झांकी प्रस्तुत की।श्री श्याम भजन संध्या में उत्तर प्रदेश से आई अंजलि द्विवेदी ने खाटु श्याम की भजन संगीत गायन कर पंडाल मे मौजूद हजारों लोगो को मंत्रमुग्ध कर दी.लोगो ने ऐ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा, मुरलिया बाजे वृंदावन टुटे शिव शंकर जी की ध्यान, भक्ति गीत जमकर झुमे।वहीं खाटू श्याम के भक्त श्री श्याम भजन संध्या में अंजलि द्विवेदी के सुर पर भक्तों ने खुब आनंद उठाया।जबकि भक्ति गीत सुनने के लिए महिला,पुरुष,बालिकाएं बच्चे की भीड़ उमड़ पड़ी थी।श्री श्याम भजन संध्या महोत्सव के दौरान भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।मौके पर भोलटू चौधरी,गणेश चौधरी, सुनील चौधरी, बालेश्वर प्रसाद भगत, राजीव जायसवाल, वीरेंद्र शाह, पशुपतिनाथ चौधरी, मुकेश जायसवाल, गुप्तेश्वर सोनी,संतोष कुमार, गुड्डू चौधरी,विष्णु सोनी सहित कई श्री श्याम के भक्त इस भजन संध्या को सफल बनाने में जुटे हुए थे।
- NIHAL SAH