साहिबगंज: – सदर प्रखण्ड गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के मुखिया संतोष कुमार गोंड ने अपनी
छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा।वही मुखिया संतोष कुमार गोंड ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिख कर धरना स्थगित करने की बात कही।मुखिया संतोष कुमार गोंड ने कहा कि उसकी माँ के स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए बाहर ले जाना पड़ रहा है।जिस कारण से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम अस्थगित करना पड़ रहा है।आज के धरना मे नन्द जी ओझा,वार्ड सदस्य मो मोईन,नित्यानंद सिंह,दशरथ यादव,प्रमिला देवी,गुड़िया कुमारी,मनीष कुमारशफीक आलम,मो गफ्फर अली सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- NIHAL SAH