पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराधिक शाखा, धनबाद के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर सत्यापन हेतु छापामारी

धनबाद

 

 

दिनांक – 09.04.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, धनबाद के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराधिक शाखा, धनबाद के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर सत्यापन हेतु छापामारी टीम का गठन किया गया एवं धनबाद बैंकमोड़ थानाांतर्गत श्रीराम प्लाजा के सामने मार्केट विवान दुकान में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में “साइबर अपराधी मनीष कुमार उर्फ मनीष भैया, उम्र – 40 वर्ष, पिता – गणेश प्रसाद, सा0 – दर्शी मोहल्ला, पुराना बाजार एवं तीन अन्य महिलाओं को रोहिणा साइबर अपराध करते हुए पकड़ा गया। उपरोक्त दुकान से एक ही मोबाइल से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में ग्राहकों से अश्लील, सेक्स संबंधी सामग्री भेजकर पैसे की मांग की जाती थी एवं पीड़ितों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूली की जाती थी।पूछताछ में बताया कि ऑनलाइन टेलीग्राम एवं पोस्ट (Post) पर संपर्क के आये ग्राहकों से फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप चैट, लाइव न्यूड / सेक्स वीडियो, विमेन और वीडियो कॉल करने के नाम पर ग्राहकों को फंसा / बहला कर ग्राहकों से पैसे की मांग की जाती थी। पैसा मांगने के क्रम में पहले से ही तैयार महिलाओं से वीडियो कॉल / अश्लील वीडियो के माध्यम से ग्राहकों को फंसाया जाता था। इस कार्य में सहयोग के रूप में तीन महिलाएं संलिप्त पाई गईं, जो ग्राहकों से अश्लील बातें कर उन्हें मानसिक रूप से डराकर ब्लैकमेल करती थीं और पैसे की मांग करती थीं। मनीष कुमार उर्फ मनीष भैया के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो व चैट प्राप्त हुए हैं। पूछताछ में बताया कि इस धंधे में लिप्त महिलाएं दिनभर मोबाइल पर ग्राहकों से बात करती थीं एवं अश्लील वीडियो बनाकर भेजा करती थीं। बदले में ग्राहकों से 50 प्रतिशत से अधिक पैसा वसूला जाता था और 50 प्रतिशत मनीष भैया स्वयं रखता था। इनके मुख्य ग्राहक मोबाईल नं0 – 9933318708 से बात कर रहे थे। ये फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें फंसाते थे। इस संबंध में बैंकमोड़ थाना कांड सं0 – 31 / 2025, दिनांक – 09.04.2025, धारा – 318 (A) / 319 (2) / 111 / 338 साइबर अपराध 2023 एवं 66 (F) / 66 (D) / 67 / 67 (A) आईटी एक्ट एवं दूसरास अधिनियम 2023 की धारा – 42 (3) के तहत किया गया है। (M.O.) – Whatsapp पर अश्लील चैट / वीडियो दिखाकर ग्राहकों का पैसा मांगना / बहला फुसलाकर ग्राहकों का वीडियो बनाकर भयादोहान (सेक्सटॉर्शन) करना।

गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तों का नाम-पता :

(1) मनीष कुमार उर्फ मनीष भैया, उम्र – 40 वर्ष, पिता – गणेश प्रसाद, सा0 – दर्शी मोहल्ला, पुराना बाजार

(2) तीन महिलाएं।

 

बरामद सामग्री :

01. मोबाइल फोन – 14

02. सीमकार्ड – 18 (01 प्रतिचिप प्लॉटेड सिम)

 

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी :

1) पुनिनि शिव बिहारी तिवारी साइबर थाना, धनबाद।

2) पुनिनि सरस्वती कुमारी सिंह।

3) पुनिनि विश्वजीत ठाकुर, साइबर थाना, धनबाद।

4) आ0 / 1553 अमन कुमार बाउरी।

5) आ0 / 1250 दीपक कुमार पासवान।

6) मोब0 अमित खलखो।

7) मोब0 611 चन्द्र घोष।

  • NIHAL SAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources