साहिबगंज :- शहर के विद्या भारती विद्यालय,जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,साहेबगंज के वंदना कक्ष में भगवान महावीर की जयंती मनाई गई।जयंती समारोह का आरंभ विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य किरण कुमारी गुप्ता एवं समस्त आचार्य बंधु ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य श्यामा प्रसाद ने बताया कि महावीर राजा सिद्धार्थ और त्रिशाला के पुत्र थे।बचपन से ही हुए दयालु प्रवृत्ति के थे।मात्र 30 वर्ष की आयु में उन्होंने सांसारिक जीवन को छोड़कर सन्यास ले लिया था।महावीर जयंती हमें भगवान महावीर के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करती है।आचार्य अमित कुमार ने बताया की महावीर 24 वें और अंतिम जैन तीर्थंकर थे।”अहिंसा परमो धर्म”,अर्थात अहिंसा ही सर्वोच्च धर्म है के संदेश के माध्यम से मानवता को नई राह दिखाई।किरण कुमारी गुप्ता ने बताया की महावीर जयंती केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं है बल्कि यह एक आत्म सुधार और आत्म शुद्धि के मार्ग को अपनाने का अवसर है।जयंती समारोह में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया/बहन उपस्थित
थे।
- NIHAL SAH