दिल्ली के पश्चिम विहार, भैरवएनक्लेव एरिया में एक प्रॉपर्टी डीलर की सुबह सुबह दिनदहाड़े ही हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह बीच सड़क पर बेखौफ होकर बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। देश की राजधानी दिल्ली के पोश एरिया पश्चिम विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है। दिल्ली में सदैव मुस्तैद ओर सुरक्षा में तैनात के दावे करने वाली पुलिस नदारत थी, जबकि सुबह सुबह यहां के व्यापारी, ओर नौकरीपेशा लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं बच्चे स्कूल जाते हैं । हैरानी होती है की पोस् एरिया में पुलिस की मुस्तैदी नहीं । शुक्रवार सुबह जिस तरह बीच सड़क इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। राजकुमार दलाल नाम के कारोबारी की हत्या उस वक्त की गई जब वह अपनी फॉर्च्यूनर कार में बैठकर जिम जा रहे थे।
दिल्ली पुलिस को सुबह 7:15 पर पश्चिम विहार में एसबीआई कॉलोनी के सामने एक गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया जहां, उसे मृत घोषित कर दिया गया। क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। बताया गया है कि राजकुमार दलाल को निशाना बनाते हुए 8-10 राउंड फायरिंग की गई। हत्या किसने और क्यों की यह अभी साफ नहीं है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए हमलावरों की पहचान शुरू की है। राजकुमार दलाल अपने घर से निकलकर कुछ ही दूर गए थे, कि हमलावरों ने गाड़ी के सामने आकर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।घटना के बाद से मृतक के परिवार में चीत्कार मची है तो दिल्ली की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
- GEETA CHAUHAN