भाजपा में एक ओर रतन,, क्या हश्र होगा इस देश का जहां ऐसे लोग सत्ता में राज कर रहे हैं? हत्या,लूट ,अपहरण , हत्या प्रयास, फिरौती, एक्सटोशन, सहित 21मामलों का आरोपी भाजपा में शामिल

बरेली – बरेली का कुख्यात, जिस पर एसएनए लगा है, गैंगस्टर सोनू कनौजिया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून SNA में भी वांछित हैं पुलिस उसे एनकाउंटर के लिए तलाश कर रही थी मगर वह पुलिस को नहीं मिला और भाजपा के मुकुट रत्न बन गया । पुलिस जिसका एनकाउंटर करने के लिए उसे तलाश रही आखिरकार वह बीजेपी में शामिल हो गया। सोनू कनौजिया ने बृहस्पतिवार को बरेली में ही भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री की मौजूदगी में ही भाजपा में शामिल होकर खिताब हासिल कर लिया । पुलिस में लगभग दो दर्जन केस दर्ज हैं बरेली पुलिस रिकॉर्ड की माने तो बरेली में 21मामले, सोनू कन्नौजिया पर ऑन द रिकॉर्ड है। सोनू कनौजिया पर, हत्या एक्स्टोन्संन, हत्या प्रयास, जमीनों पर कब्जा, फिरौती, अपहरण जैसे लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं । हत्या  प्रयास जमीनों पर कब्जा करने के 21 मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी एनकाउंटर के लिए तलाश कर रही थी लेकिन सोनू कनौजिया को बृहस्पतिवार को आवाला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा यहां कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने उसको भाजपा की सदस्यता दिलवाई।  सोनू कनौजिया के गले में भाजपा का पटका पहनाकर सदस्यता दिलवाई। बताया जाता है कि सोनू कनौजिया पहले की  समाजवादी पार्टी में भी रहा। पुलिस सोनू को एनकाउंटर के लिए ढूंढ रही थी कि वह भाजपा में शामिल हो गया। बरेली पुलिस के रिकॉर्ड में सोनू कनौजिया पर, gangster गैंगस्टर , एसएनए भी लगा है

  • GEETA CHAUHAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources