सुदामडीह थाना झरिया की बंद छह नंबर कोलियरी ईजे एरिया में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी का खुलासा,स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता से उजागर हुआ अवैध खनन, बीसीसीएल और प्रशासन की भूमिका संदिग्ध
सी०डब्लू० एन :- झारखण्ड /झरिया/अजित श्रीवास्तव
झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल इजे एरिया स्थित सुदामडीह एएसपी की बंद छह नंबर कोलियरी के हवा चानक क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से कोयला चोरी का धंधा चल रहा था। शुक्रवार की देर रात लगभग 11:15 बजे स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर अवैध खनन स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां कोयला चोरी होते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
मौके से हजारो से अधिक बोरियों में भरा हुआ कोयला बरामद किया गया। स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोई सामान्य चोरी नहीं थी, बल्कि एक संगठित गिरोह द्वारा सुनियोजित ढंग से संचालित किया जा रहा था।
स्थल पर पहुंचने के तुरंत बाद बीसीसीएल एवं प्रशासन के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई, लेकिन किसी भी स्तर पर तत्काल कोई जवाब नहीं मिला। लगभग दो घंटे बाद कुछ प्रशासनिक और बीसीसीएल के अधिकारी पहुंचे और निरीक्षण कर कोयला जब्त करने एवं आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं वहा के स्थानीय महिलाओं और लोगों को इस बात का डर भी है कि कोयला चोरी की घटना उजागर करने के बाद, कोयला चोरों द्वारा वहां के थाना व पुलिस की मिली भगत से लोगों को परेशान किया जा सकता है या कोई अप्रिय घटना उन लोगों के साथ घट सकती है।