दबंगो ने हमला कर पिता पुत्री को किया घायल

सारेबाद गांव में पड़ोसियों ने तेज धार हथियार से हमला कर पिता और पुत्री को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

सी०डब्लू० एन० :- जमुई/ हेमंत सक्सेना

जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारेबाद गांव में शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे करकट पर गए गेंद नहीं देने के रंजिश में पड़ोसियों ने कृष्णा साव और उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी को तेज धार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

उसके बाद घायल पिता- पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां पुत्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया । बताया जाता है कि गेंद कृष्णा साव के करकट पर चली गई थी। करकट पर चढ़कर गेंद उतरना संभव नहीं था ।जिस वजह से उसने गेंद देने से इनकार कर दिया।इसी बात को लेकर रोहित साव, प्रियंका देवी और शंकर साव सहित अन्य लोगों द्वारा लाठी- डंडे के साथ तेज धार हथियार से हमला कर दिया गया।जिससे दोनों पिता- पुत्री घायल हो गए।वहीं इलाज के बाद शनिवार की दोपहर तक थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources