जलमीनार हकलाना,बून्द बून्द को तरसते लोग

अलीगंज में दर्जनों जलमीनार विभाग की लापरवाही से तोड़ रही दम, बूंद बूंद को तरस रहे लोग,

कई बार विभाग को दिया गया आवेदन,पदाधिकारी मौन

सी०डब्लू०एन०  :- बिहार/जमुई/अलीगंज

अलीगंज,गर्मी आते ही लोगों में पेयजल संकट को लेकर भय बना हुआ है,पानी की जुगाड को लेकर लोग चिंतित है,
अलीगंज प्रखंड के कई वार्डों में जलमीनार का निर्माण मुख्यमंत्री नल-जल योजनांतर्गत किया गया। जिससे जल की आपूर्ति तथा मरम्मती सुचारू रूप से चल रहा है,जबकि कई वार्डों में जलमीनार से जल की एक बूंद भी नही टपक रहा है।लोग बूंद बूंद को तरस रहे है,अधिकांश जगहों पर मामूली मरम्मत के कारण जलापूर्ति बंद पड़े है। कहीं मोटर जला है तो,कही टंकी फटा है। कहीं जलमीनार बन गया लेकिन बोरिंग नही चल रहा है तो कहीं पाइप नहीं बिछाई गई,


वहीं एक मामला प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 हरिजन टोला एवं अल्पसंख्यक टोला का है जहां तीन वर्षों से वर्ड क्षेत्र के सैकड़ो घरों में पानी की बूंद को तरस रहे है, वहीं पंचायत के सरपंच राजेश मालाकार सहित अन्य लोगों ने बताया करीब तीन वर्षों से पाइपलाइन टूटने के कारण जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है इस कारण सभी लोग हमारे वार्ड क्षेत्र में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लगभग 100 घरों में पानी की आपूर्ति के लिए दूर-दूर से लाना पड़ रहा है,इस भीषण गर्मी में लोग जहां बूंद बूंद को तरस रहे है प्यास बुझाने को पानी खरीद कर लोग अपनी जरूरत पूरा कर रहे,खास कर गरीब मजदूर लोगो का समय बर्बाद हो रही है और सभी लोगों का दैनिक कार्य नहीं हो रहा है ।

मजदूरी करने वाले के लिए समय पर नहीं जा पा,पानी की जुगाड़ करने में व्यस्त दिख रहे, राजेश मालाकार ने बताया कि हमलोगों ने कईबार विधायक,जिलाधिकारी सहित पीएचडी विभाग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा गया तथा सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा धरना भी दिया गया था,पदाधिकारी एवं विभागीयलोग आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते है, लेकिन उसपर कार्य नहीं किया जाता है,जिससे लोगों में आक्रोश भी है, ग्रामीण अब शिकायत करना भी छोड़ दिया। कोई विभागीय पदधिकारी शिकायत का सही ढंग से संज्ञान ही नही लेते है। प्रखंड के लाभग पंचायत दीनानगर,अलीगंज, इस्लामनगर,अबगिलचौरसा, कैथा ,आदि कई जगहों का यही हाल है। धर्मपुर गांव के संतोष कुमार, वार्ड सदस्य किशोरी यादव ने बताया कि हमारे गांव में छह महीने से मोटर खराब है। लेकिन आज तक मरम्मत करने के लिए कोई नही आया। पीएचईडी विभाग के द्वारा बताया जाता है कि संवेदक मरम्मत कर देगा लेकिन आज तक मरम्मत नही हुआ। लोगो का आस टूटा नजर रहा, लोगो ने जिलाधिकारी एवं विभाग से मरम्मती कर सुचारू रूप से चलाने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources