दिल्ली जा रहा युवक ट्रेन से लापता, फतुहा में टूटा संपर्क, भाई ने रखा 2 लाख का इनाम

भागलपुर से दिल्ली के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस में सवार हुआ युवक रास्ते से गायब, परिजन परेशान

सी० डब्लू०एन० :-बिहार/ पटना/श्रवण राज

फतुहा/भागलपुर: भागलपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहा एक 31 वर्षीय युवक लापता हो गया है। सरफराज नामक यह युवक गत 8 अप्रैल को विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए निकला था।

परिजनों के अनुसार, उनकी आखिरी बातचीत सरफराज से फतुहा स्टेशन के आसपास हुई थी। इसके बाद से ही उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और उसका कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि परिजन अपने स्तर से भी खोजबीन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले सरफराज के भाई इरफान हसन ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरफराज 8 अप्रैल को भागलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था और फतुहा तक वह लगातार परिवार के संपर्क में था। लेकिन, फतुहा के बाद अचानक उसका फोन बंद हो गया, जिससे परिवार में चिंता की लहर दौड़ गई। कई दिनों तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद, इरफान ने आखिरकार 12 अप्रैल को भागलपुर रेल थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चूंकि घटना फतुहा के आसपास हुई, इसलिए भागलपुर रेल पुलिस ने इस मामले को फतुहा रेल थाने को भेज दिया है। इसी दौरान, इरफान ने यह भी घोषणा की है कि जो कोई भी उनके भाई सरफराज को ढूंढ कर लाएगा, उसे वह 2 लाख रुपये का इनाम देंगे।

फतुहा रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अभी तक भागलपुर रेल थाने से गुमशुदगी रिपोर्ट की आधिकारिक प्रति प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही उन्हें रिपोर्ट मिलेगी, वे तुरंत मामले की जांच शुरू कर देंगे और युवक की तलाश में हर संभव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources