___________
साहिबगंज:-जिरवाबाड़ी क्षेत्र के तुरी टोला काली मंदिर के समीप सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।जहां कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण यादव उपाध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदेश महासचिव मुन्ना यादव, संजय यादव,विमल यादव ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर मल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम किया.वही डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर केक काटकर एवं स्कूली बच्चों के बीच मिठाई कॉपी पेंसिल,रबर,पेंसिल बॉक्स सहित पाठ्यक्रम की अन्य सामग्री वितरण किया.कार्यक्रम में राजद जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने विभिन्न विद्यालयों के छोटे छोटे बच्चों के बीच बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी व उनके द्वारा दिए गए संदेश को बताया गया।जहां उन्होंने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने सभी बच्चों को पढ़ने के लिए नजदीकी विद्यालय में अवश्य भेजें ताकि बच्चे का भविष्य संवर सकें।वही उन्होंने शिक्षित बनो,संगठित रहो व संघर्ष करो के नारे को बुलंद करते हुए सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पढ़ने पढ़ाने की बात कही।मौक़े पर राजद जिला अध्यक्ष सत्यनारायण यादव,उपाध्यक्ष दिनेश यादव,प्रदेश महासचिव मुन्ना यादव,संजय यादव,विमल यादव,साहिबगंज प्रखंड अध्यक्ष रामावतार सिंह,सेवानिवृत लिपिक सुरेश रामानी,जितेंद्र तुरी,राजा तुरी,पिंकू तुरी,विक्की तुरी,शिवलाल तुरी सहित बड़ी संख्या वहाँ के ग्रामीण मौजूद थे।
- NIHAL SAH