साहिबगंज/राजमहल: वैशाख मास के पहले मंगलवार को हरीश मंगल चंडी का व्रत प्रखंड क्षेत्र के महाजन टोली, कासिम बाजार, निलकोठी, मधुसूदन कॉलोनी, बर्मन कॉलोनी, हाट पाड़ा, नया बाजार, मटियाल सहित प्रखंड क्षेत्र के झमझमिया काली मंदिर, पगली दुर्गा मंदिर, लखीपुर, जामनगर के विभिन्न मंदिरों एवं अपने घरों में भी पुरोहित के द्वारा पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण एवं मंगल चंडी कथा का पाठ करते हुए महिलाओं ने पूजा अर्चना किया। पुरोहित सपन अवस्थी ने बताया कि वैशाख मास प्रथम मंगलवार से ही पूजा अर्चना कर घट स्थापित कर पूरे विधि विधान से कथा का व्रत श्रवण कर पूजा प्रारंभ किया जाता है। यह वैशाख मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को पूजा अर्चना किया जाता है। मां मंगल चंडी का व्रत करने से घर में सुख शांति, पुत्र की लंबी आयु, व्यापार की समस्या, शादी विवाह, गृह क्लेश, आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलने की मान्यता है। मौके पर दर्जनों महिला पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों में उपस्थित थी।
- NIHAL SAH