साहिबगंज/बरहरवा:-मंगलवार को बरहरवा प्रखंड के नवनियुक्त पर्यवेक्षक देबू बिस्वास ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के इस्लामपुर स्थित आवास में बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू के अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आहूत की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम एवं जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर से प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन के सशक्तिकरण पर चर्चा किया गया।बरहरवा प्रखंड केनवनियुक्त पर्यवेक्षक देबू बिस्वास ने कहा कि झारखंड में काँग्रेस पार्टी महागठबंधन सरकार में शामिल है और राज्य की जनता के बेहतर विकास के लिए सभी क्षेत्र में काम कर रही है।राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगो को कैसे मिले इसके लिए ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर पर कार्यकर्ता जनता से मिलकर उनका सहयोग करें जिससे संगठन और आम लोगो के बीच एक रिश्ता कायम होगा और संगठन मजबूती की ओर अग्रसर होगा।वहीं पर्यवेक्षक देबू बिस्वास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पार्टी में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बैठक में उपस्थित प्रखंड पदाधिकारी एवं पंचायत पदाधिकारीगण को मुख्य रूप से ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर से प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कई सारी निर्देश दिये एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।बूथ कमेटी गठन करने का भी निर्देश दिया गया।साथ ही प्रत्येक बूथ से एक एक बीएलए भी बनाना का निर्देश दिया गया ताकि बूथ लिस्ट में कितने और किन किन का नाम जोड़ा जा रहा है और किस किस का नाम काटा जा रहा है इसपर हमारी नजर रहे।पर्यवेक्षक देबू बिस्वास ने कहा कि जिस तरह से अपने विधानसभा चुनाव में झारखंड में रिकॉर्ड मत से विधायक निसात आलम को जीतने का काम किया है इस तरह आप संगठन मजबूती को लेकर जमीन स्तर पर कम करें और हमारे राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करें। मौके पर जिला 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास रैसुल आलम,मो रफीक,मोरसलीन खान,नबीद अंजुम,ज़मीरुल इस्लाम,अहदक हुसैन,रबीउल इस्लाम,हजरत अली, काजल,शमीम,चंदा देवी,सकील,सहमद खान,हैपी दा,मिथुन मंडल,निताई सरकार नेहाल अख्तर,अब्दुल करीम, शरिक रब्बानी,अजीत कुमार रॉय,पंचायत अध्यक्ष सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।
- NIHAL SAH