केरेडारी प्रखंड के कई गांवों में समारोहपूर्वक मनाई गई जिसमें मुख्य रूप से ग्राम गोपदा,पचड़ा,सलगा,बेला पेटो,पांडु,हरला,हवई,औरपहरा में बड़ी धूमधाम से समारोहपूर्वक जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ.सभी कार्यक्रमों में बाबा साहेब के जन्मोत्सव के अवसर पर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई जहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण भाग लिए.विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड रैदास महा सभा के अध्यक्ष मा.बिनोद राम जी,पेटरवार अंचल के अंचलाधिकारी सह कांडा बेर निवासी मा.अशोक राम जी, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम जी,प्रखंड सचिव सुरेश राम जी,भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू दास जी एवं किशुन राम जी ग्राम सलगा,हरला,एवं पहरा गांव के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए.कार्यक्रम में सभी लोगों ने अपने संबोधन में बाबा साहेब के बताए गए रास्ते पर चल कर समाज के उत्थान होने की संभावना पर जोर दिया.प्रखंड भर में सभी ग्राम कमिटी के अध्यक्ष की अगुआई में कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ जिस पर प्रखंड रैदास महा सभा केरेडारी ने सभी ग्राम कमिटी के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया.
- NIHAL SAH