साहिबगंज:- सदर प्रखंड के युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम ने साहिबगंज विद्युत कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर तीनघरिया टोला में बिजली के खंभे और तार लगाने की मांग की। इस क्षेत्र में बिजली पहुंचने के 15 वर्ष बाद भी अभी तक बिजली के खंभे नहीं लगाए गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
कौसर आलम ने बताया कि तीनघरिया टोला में जुहू के घर से जमशेद के घर तक पोल खंभा नहीं लगा है, जिससे लोगों को बास डंडे के सहारे ऑक्सी लगाकर लाइट जलानी पड़ रही है। बरसात और बाढ़ के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है।
विधुत कार्यपालक अभियंता ने कौसर आलम को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्तार अहमद, अब्दुल वाहिद, मोईदूर रहमान आदि मौजूद थे।
कौसर आलम की पहल से उम्मीद है कि जल्द ही तीनघरिया टोला में बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।
- NIHAL SAH