होम गार्ड की तैयारी को लेकर युवा और युवती मैदान में बहा रहे है पसीना

 

सी० डब्लू० एन० :- कटिहार/ रतन कुमार

युवा वर्ग में देशभक्ति का जब्बा बेमिसाल देखने को मिल रहा है। सैनिक में भर्ती होने के साथ होमगार्ड, बिहार पुलिस, रेलवे पुलिस फोर्स के लिए युवक-युवतियां सुबह-शाम खूब पसीना बहा रहे हैं।

ऐसा ही दृश्य कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम मैदान में देखने को मिल रहा है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से युवक दो से ढाई घंटे जमकर पसीना बहाते हैं। इसी युवक यूतियों की टोली के साथ अधेड़ उम्र के महिला पुरुष भी रनिंग हाई जंप लॉन्ग जंप विंड चूमना गोला फेंकने का प्रशिक्षण लेते हैं। वर्दी पहनने को लेकर युवाओं के चेहरे पर खास ही उत्साह देखने को मिलता है। राजेंद्र स्टेडियम मैदान में कठिन परिश्रम करने वाले कई युवा बिहार पुलिस, आरपीएफ, होमगार्ड, बीएसएफ सीआईएसएफ, इंडियन आर्मी सहित कई वर्दी से जुड़े भर्ती में शामिल हो चुके हैं। तैयारी कर रहे युवाओं की माने तो यहां सुबह-शाम दो से ढाई घंटा प्रत्येक दिन मेंहनत करते हैं। ताकि वर्दी से जुड़े भर्ती में चयनित हो सकें। हालांकि प्रैक्टिस कर रहे अभ्यर्थियों ने मैदान की समस्या को लेकर कहते हैं कि पूरे मैदान में पेयजल और शौचालय की सुविधा नहीं है इसके अलावा मैदान के कई इलाके में गड्ढे होने के कारण परेशानी होती है इसके अलावा सबसे बड़ी परेशानी मैदान आयोजन होता है जिससे प्रेक्टिस पूरी तरह बंद हो जाता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Resources